What is Computer (Computer क्या है?)
दोस्तों computer का महत्व आज के युग में इतना बढ़ गया है कि हर क्षेत्र पर computer का यूज होता है फिर चाहे वह छोटा क्षेत्र हो या बड़ा क्षेत्र computer हमारी डेली लाइफ की एक जरूरत की तरह बन चुका है तो ऐसे में इस टेक्नोलॉजी के युग में हमें computer को जानना बहोत ही जरूरी हो जाता है और आपने इस Post को open किया है तो झाहिरसी बात है की आप भी computer के बारे मे जानना चाहते है तो आज के इस Post मे, मै आपको computer के बारे में समझाने की पूरी कोशिश करूँगा और ये भी कोशिश करूंगा कि आप के सारे Doubts इस Post के एंड तक क्लियर हो जाए तो चलिए बिना time West करते हुए बढ़ते हैं हमारे Topic की तरफ।
Definition of a Computer
दोस्तो computer एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो data processing करना बड़ी बड़ी calculation करना multitasking जैसे कई अनगिनत कामों को करने में सक्षम है। computer में हम जोभी data डालते है वो उसे बाइनरी डीजिट्स के रूप मे मिलता है। और उसी के बेसिस पर computer हमे output प्रदान करता है। central processing unit (CPU), memory, storage, input devices और output devices जैसे कई components को मिला कर एक computer बनता है और इन के बीना computer का कोई अस्तित्व नहीं है। computer को चलाने के लिए चार parts की जरुरत पड़ती है cpu, mouse, keyboard और monitor । तो I think अब आप computer के बारे मे काफी कुछ समझ गए होंगे। तो चलिए इसे और गहराई से जानने के लिए इस की history को भी थोडा जान लेते है।
Computer History and Historical Evolution
दोस्तो आप सभी लोग जानते है की computer के विकास को
वेग तब मिला था जब 1837 मे Charles Babbage ने Analytical
Engine की खोज की थी और इसी वजह से Charles Babbage को computer का पिता माना
जाता है लेकीन क्या आप जानते है की computer के सब से पहले पहलू की शुरुआत कब हुई थी
अगर नही जानते तो मे आप को बतादू की इस की शुरूआत 3000 BCE मे Abacus नाम के एक
प्राचीन गणना उपकरण से हुई थी इसे गणना करने वाले उपकरण के तोर पर use किया जाता था
और इसीने अंकगणित की शुरूआत की थी
इस के बाद 150 - 100 BCE मे Antikythera
Mechanism नाम के एक प्राचीन Greek analog computer बनाया गया जिसे खगोलीय
हिसाबो और पूर्वा नुमानो के लिए use किया जाता था इसके बाद समय बीतता गया और computer से जुड़े नए
नए उपकरणों की खोज होती गई और फिर वो दिन आया जब 1837 मे Charles
Babbage ने Analytical Engine की खोज की और वही से computer evolution को एक नया पहलू मिला
इस के बाद 1890 मे Herman
Hollerith की Tabulating Machine सामने आई जो एक साथ बहुत सारे data को तेजी से सूचीबद्ध
करने मे सक्षम थी इस के बाद 1936 मे Turing Machine की सिधांतिक अवधारणा प्रस्तुत हुई जिसे Alan
Turing ने दुनिया के सामने प्रस्तुत कियाथा जिस से आधुनिक computer विज्ञान को
एक नया मार्ग दर्शन मिला और यही से computer programming की शुरुआत हुई
इस के बाद 1946 मे दुनियाका पहला electronic
general-purpose computer बनाया गया इसे ENIAC - Electronic Numerical
Integrator and Computer नाम दिया गया और यही से शुरूआत होती है हमारे computer के first
generation की लेकिन ENIAC साइज मे थोडा बड़ा होनेके कारण बहोत ज्यादा तेज और कुशल नही
था इस लिए 1950 और 1960 के दसक मे Transistors और Integrated
Circuits का आविष्कार हुआ जिस से computer साइज मे छोटा तेज और ज्यादा कुशल हो गया
इस के बाद 1970 और 1980 के दसक मे IBM
PC और Apple
II जैसे
पर्सनल computer को मार्केट
मे लॉन्च किया गया जिसे लोगोने अपने businesses मे और communication
के जरिए
के तोर पर use करना सुरुकिया इस के बाद 1990 मे Internet आया इस के बाद
World Wide Web की शुरुआत हुई इस के बाद Mobile आए Smart phones
आए और
आज Present Time मे दुनिया AI और Quantum Computing की और बढ़ रही
है
और अब इस के बाद कोन से नए Evolution
की शुरुआत होगी वो अब तक किसी को नहीं पाता है लेकिन अब तक के Computer Evolution की story
यही तक की थी जो कि हमने आपको बतादी है तो चलिए अब हम हमारे Topic को आगे बढ़ाते हुए computer के components के बारेमे जानते है
Components of a Computer
दोस्तो किसी भी computer मे मुख्य पांच
components होते है जो computer को काम करने
लायक बनाते है जो कुछ इस तरह से है central processing unit (CPU), memory,
storage, input devices और output devices और जैसाकी मेने पहले भी कहाथा की इन components
के बीना computer का कोई अस्तित्व नहीं है इस लिए एक computer को समझ ने के
लिए हमे इन components को भी अच्छे
से समझना होगा तो चलिए इन के बारे मे थोडा गहराई से जानते है
Central
Processing Unit (CPU) : दोस्तो computer में CPU एक ऐसा components
है जो computer मे सब से ज्यादा खास है। यह input
data को
process कर के output प्रदान करने का काम करता है। computer के समग्र
संचालन को नियंत्रित करने का काम इसी का होता है यू समझ लीजिए कि computer अगर शरीर है
तो CPU उसका दिल है ।
Memory
(RAM) : RAM computer का ऐसा temporary storage है जिसे computer उस डेटा को संग्रहित करने के लिए use करता है जो actively
use हो
रहा है। यह calculations के दौरान input data और tasks को एक proper
structure मे ढाल के रखता है जिस से की computer के लिए data को process करना आसान हो जाता है
और इस वजह से उसकी काम करने की क्षमता और speed भी बढ़ जाती है।
Storage
: इस component को आप computer
का
दिमाग या यादास भी कह सकते हो। जैसे कि जब किसी इंसान को कोई information या किसी incident
को याद
रखना होता है तो वो उसे अपनी यादस या दिमाग में Store करता है वैसे ही computer भी अपने हर data
को storage
मे Store
करता है ताकि जरुरत पड़ने पर उसे पुन प्राप्त किया जा सके।
Input
devices : जैसे कि इस के
नाम सेही पाता चलता है की इस component
का
इस्तेमाल data को input करने के लिए किया जाता है जिस मे कीबोर्ड, माउस, और स्कैनर
जैसे input device मौजूद है इन device का काम data को CPU तक पहुंचाने का होता है ताकि वो data को process कर के सही output
प्रदान
कर सके
Output
devices : जैसे input device का काम data को CPU तक पहुंचाने का होता है वैसे ही output device का काम user
को process
किए गए data
का output
प्रदान
करना होता है जिस मे मॉनिटर, प्रिंटर, और स्पीकर्स जैसे device का उपयोग किया जाता है
तो अब आपने computer
के component के बारे मे भी जान लिया है और अब तक आप computer की history के बारे मे भी काफि कुछ जान चुके हो तो चलिए अब हम computer के types के बारे मे भी जान लेते है।
Types of Computers
1. Super
Computer
दोस्तों सुपर computer एक ऐसा computer है जो बाकी computer की बराबरी
में बहुत ज्यादा महंगा और पावरफुल होता है। इस तरह के computer को बड़े बड़े
ऑर्गनाइजेशन द्वारा यूज़ किया जाता है जैसे की नासा। नासा इस computer का उपयोग
अपनी स्पेस शटल को लॉन्च करने में और उन्हें कंट्रोल करने में करता है।
2.
Mainframe
Computer
यह computer सुपर computer जितना पावरफुल तो नहीं है लेकिन फिर भी
यह बहुत महंगा होता है। इन computer का ज्यादातर यूज़ गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया जाता
है जैसे कि बैंक, एजुकेशन इंस्टिट्यूट और इंश्योरेंस कंपनियां वगैरह वगैरह।
3.
Minicomputer
यह computer न ही महंगा है, न ही पावरफुल। इस computer का उपयोग
छोटे छोटे व्यापारियों और फार्मर द्वारा किया जाता है। इस तरह के computer को माइंड रेज
computer भी कहा जाता
है।
4.
Microcomputer
यह computer पावर के मामले में मिनी computer और माइंड फॉर्म computer से ज्यादा बेहतर है और इसके साथ साथ यह बहुत सस्ता भी होता है और इसके कारण इस computer की लोकप्रियता बाकी computer से ज्यादा है। आम तौर पर इसी computer का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। आमतौर पर हम जो computer, लैपटॉप, टैबलेट इस्तेमाल करते हैं उन सभी का समावेश माइक्रो computer में होता है।
· Conclusion
तो आशा करता हूं कि आपको हमारा यह Post पसंद
आया होगा। और आप के सारे Doubts भी हमारे आज के ईस Post में Clear हो चुके होंगे.
I hope की आपको हमारी ये आजकी information पसंद आई होगी. एसिही और information
पानेकेलिए हमारे साथ एसेही बने रहिएगा. Thenks for visiting.
0 Comments