Printer क्या है What Is Printer
दोस्तो आज हम उस चीज के बारे मे बात करने
वाले है जिसे आप सभी ने अपनी Life मे कभिना कभी तो Use कियाही होगा तो अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की हम किस चीज
के बारे मे बात कर रहे है तो जीहा हम बात कर रहे है Printer
के बारे मे दोस्तो Printer एक ऐसा डिवाइस है
जिसका इस्तेमाल कई तरह के Office Work मे किया जाता
है आम तोर पर इसका इस्तेमाल Data को प्रिंट करने के लिए
किया जाता है Printer के इस्तेमालसे हम Computer मे डाले गए Input Data को एक कागज पर
छाप कर Output के तोर पर प्राप्त कर सकते है Printer Output प्रदान करने के मामले में Computer
के मुकाबले में बाहोत स्लो काम करता है और इसी कारण की वजह से इसमे भी Computer की तरही एक Memory डिवाइस फिट
लिया जाता है जो की Computer से मिले हुए Output Data को अपने अंदर Store करता है और फिर
Printer उस Data को एक कोरे कागज पर Print करता है और कुछ इस तरह से एक Printer
काम करता है
History Of Printer ( Printer का इतिहास )
दोस्तो 19वी सताब्दी मे Charles Babbage को अपने Difference Engine के लिए Printer जेसे किसी डिवाइस की तलास थी जिसके चलते उन्होंने दुनिया के सब से पहले Printer का एक डिजाइन तैयार किया लेकीन ये डिजाइन को तैयार करने मे उनको काफी ज्यादा समय लग गया था और कहा जाता है की 20वी सताब्दी तक भी ये डिजाइन पूरा नहीं बन पाया जिसकी वजह से Printer की इस खोज मे Charles Babbage से पहले Epson नाम की एक जैपनीज कंपनीने बाजीमार्ली इसी लिए कहा जाता है की Epson नाम की एक जैपनीज कंपनीने 1968 मे दुनिया के सब से पहले Printer की खोज की थी जिसका नाम EP-101 रखा गया
इस के बाद Printer का Use कई जगहों पर होने लगा जिसके चलते इस की डिमांड भी बहोत तेजीसे बढ़ने लगी जेसे जेसे समय बीतता गया इस की डिमांड आसमान छूने लगी जिसके कारण 1984 मे और Printer को लॉन्च किया गया जिसका नाम He Laser Jet रखा गया जो की पहले वाले Printer से ज्यादा बहतर और फास्ट था
लेकीन फिर 2000 के आते आते Internet ने अपना साम्राज्य पूरी दुनिया मे फेला दिया था जिसकी वजह से Printer की डिमांड धीरे धीरे नीचे गिरने लगी क्यों की Internet के Use से कोई भी व्यक्ति कही सेभी कोई भी डॉक्यूमेंट किसी भी व्यक्ति को बहोत आसानी से भेज सकता था लेकिन अभी भी काफी सारी ऐसी जगह ऐसी थी जहा अभी भी Printer का Use बाहोत बडी मात्रा मे होता था इस लिए Internet कभी भी पूरी तरह से Printer की जगह नहीं ले पाया
Types Of Printer ( Printer के प्रकार )
दोस्तो आप जब
भी कोई Printer खरीदने जाते हो तो वहा आपको कई अलग अलग Type के Printer देखने को मिल जाते है
कोई Printer Size मे बड़ा होता है तो कोई Printer Size मे छोटा होता है कोई Printer मे Colour Xerox निकलती है तो कोई Printer मे Simple Xerox निकलती है लेकीन असल मे जब भी आप कोई Printer खरीदते हो तो 90% Chances मे आपको पताही
नही होता की आप जिस Printer को खरीद रहे हो उसका Type क्या है अब आप मे से कुछ लोग कहेंगे की भाई Printer तो Printer होता है उसके भी Type होते है क्या तो हा Printer भी कई Types के होते है लेकीन मुख्य तोर पर उन्हें दो पार्ट मे डिवाइड
किया जाता है
1. Impact
Printer
2. Non-Impact
Printer
1. Impact Printer
Impact Printer वो Printer होते है जो Typewriter की तरह काम करते है जेसे की जब हम Typewriter मे कोई अक्षर टाइप करते है तब आगेका हेमर जेसा हिस्सा साही से भरी रिबन पर टकराता है और फिर कागज पर जो अक्षर आपने टाइप किया था वो छप जाता है वेसेही ये Impact Printer काम करते है इनमे भी कई प्रकार होते है जेसे की Dot Matrix Printer, Daisy Wheel Printer, Drum Printer और Line Printer
Dot Matrix Printer : इस Printer का Use बहोतसी जगहो पर होने के कारण ये Printer काफी लोकप्रिय है ये एक Impact Printer है इसलिए इसके काम करने का तरीका भी सेम है इन Printer मे प्रिंट हेड पर धातु पिन का एक Matrix का Use किया जाता है इस में भी जब Printing हेड को स्याही से भरी रिबन पर मारा जाता है तब कागज पर Printing Start हो जाती है
Daisy Wheel Printer : इस Printer का नाम Daisy नाम के Flower पर से रखा गया है इस Printer मे एक Wheel जेसी रचना होती है जिस पर अक्षर बने हुए होते है आम तोर पर ये Wheel प्लास्टिक या स्टील का बना होता है ये एक Impact Printer है इसलिए जाहिर सी बात है की इस के काम करने की Process भी सेमही होते है बस इसमे Wheel जेसी रचना होने के कारण इस बार इस के काम करने की Process मे थोडासा Change है इसमे Printing हेड को Wheel पर मारा जाता है और फिर वो स्याही वाली रिबन से टकराता है जिसके बाद Printing होना Start होती है
Drum Printer : अब इसका नाम सुन कर शायद आपको ये लगा होगा की ये Printer Drum की तरह होता होगा और अगर ऐसा है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है जेसे पिछले वाले Printer मे Wheel जेसी रचनाथी वेसेहि इस Printer मे Drum जेसी रचना होती है जिसकी सतह पर अक्षर बने होते है इस वाले Printer का काम करने का तरीका पिछले वाले Printer जेसाही है बस उसमे Wheel था और इसमे Drum है हर एक Line को लिखने के लिए Drum एक चक्कर लगाता है अब ये सुन कर आपको ये लग रहा होगा की ये Printer Speed के मामले मे काफी स्लो होगा लेकीन आपको बतादु इस Printer की Speed 300 से 2000 Line Per Minute होती है इस लिए आप इसे एक Line Printer भी कह सकते है
2. Non-Impact Printer
दोस्त हमने Impact Printer के बारे मे अब तक जीतानाभी कुछ जाना है उस से हमे इतना तो पता चलता है की इन सभी Printer मे एक Common चीज है जोकि है Printing हेड और स्याही से भरी रिबन पर Non-Impact Printer मे ऐसी कोई भी रचना नही होती है और इसी लिए इन्हें Non-Impact Printer कहा जाता है तो अब आप कहोगे की फिर इन Printer मे Printing केसे होती है तो अगर आपने कभी Laser Printer के बारे मे सुना हो या फिर आपके पास कोई ऐसा Printer हो जो Laser Printing करता है तो यू समझ लीजिए कि वो Printer एक Non-Impact Printer है जिसमे Print Laser Printing के थ्रू निकली जाती है जिसके दो Example नीचे दिए गए है
Inkjet
Printer : इस Printer मे छोटे छोटे
जेट नोजल का Use होता है जोकि कागज पर स्याही की बूंदों की
बौछार करने का काम करता है जिसके दवारा कागज पर अक्षर और ग्राफिक्स की प्रिंट
निकाली जाती है इस प्रिंटर से निकाली गई प्रिंट बहोत स्पष्ट होती है क्यो की इसमे
प्रिंट छोटे छोटे डॉट के दवारा बनाई जाती है
Laser Printer : दोस्त इन Printer का Use 1970 सेही होता आ रहा है और आज ये Printer काफी ज्यादा फेमस हो चुके है जिसका कारण है इस Printer के काम करने की Speed और Printing की Quality और आज कल तो इन Printer को और ज्यादा बहत्तर बनाने के लिए इनके अंदर Microprocessor, Ram और Rom का भी Use किया जाता है और आपकी जानकारी के लिए बतादु की इस Printer की Printing Quality Laser Printer से भी ज्यादा अच्छी होती है
Conclusion
तो I Hope की आप को हमारे इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा और आप को हमारी ये Information पसंद भी आई होगी तो इस आर्टिकल को यही खतम करते है इसिही और Information के लिए हमारे साथ इसेही बने रहिएगा Thank You.
0 Comments