Parts of Computer (Computer के भाग)
तो Hello दोस्तो फिर से स्वागत
है आपका हमारे एक और नए Post में। आज के इस Post में हम बात करने वाले parts of
Computer के बारे में। तो दोस्तो कई बार होता ये है कि कुछ लोग Computer के पार्ट्स
और Computer दोनों ही
चीजों को समझने में गलती कर देते है । उस वजह से होता ये है कि वह दोनों ही चीजों
को अच्छे से नहीं समझ पाते हैं। तो आज के इस Post में मैं आपको Computer के पार्ट्स
से जुड़ी सारी जानकारी देने वाला हु जिससे कि इस Post के अंत आपके सारे
डाउट्स क्लियर हो जाए। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट करते हुए बढ़ते हैं हमारे मेन
सेगमेंट की तरफ।
Basic Information of Computer parts (सामान्य जानकारी)
दोस्तों अगर आप Computer के बारे में
काफी कुछ जानते हैं। या आप Computer के बारे में पढ़ चुके हैं। तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि
Computer किसी एक चीज
का नाम नहीं है। Computer कई अलग अलग पार्ट्स को मिलाकर बनता है और इनके बिना Computer का कोई
अस्तित्व नहीं है। अब Computer के पार्ट्स का नाम सुन कर कई लोगों के मन में CPU , Mouse , कीबोर्ड और
मॉनिटर का खयाल आया होगा लेकीन आपको बतादूं कि ये सिर्फ Computer के पार्ट्स का
50% हिस्सा है। यानी कि ये वो पार्ट्स है जिन्हे हम Normally देख सकते है।
जब की इन के अलावा भी कई पार्ट्स है जो Computer के लिए बहोत खास है और
जिन्हे हम देख नही सकते। और उन सभी पार्ट को अलग अलग चार पार्ट में डिवाइड किया
गया है जो कुछ इस तरहसे है।
1.
Computer Case
2.
Input Device
3.
Output Device
4.
Storage Device
इन चार पार्ट में एक Computer को डिवाइड
किया जाता है। तो चलिए ज्यादा जानकारी के लिए इनके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में
जान लेते हैं।
Parts of computer (Computer के भाग)
1.
Computer
Case
तो सबसे पहले बात करते हैं Computer केस के बारे
में। Computer के अंदर Computer केस एक ऐसा
पार्ट है जिसके अंदर Computer को चलाने के लिए यूज होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे
होते हैं। Computer केस एक कंटेनर होता है। Computer केस के अंदर जो उपकरण होते हैं वही एक Computer को काम करने
योग्य बनाते है। सभी Computer के अंदर एक छोटे बक्से के समान एक सिस्टम यूनिट होता है।
इस Computer केस को अलग
अलग चार हिस्सों में डिवाइड किया जाता है। Motherboard , CPU , Memory और पावर सप्लाई यूनिट। इन चार पार्ट को मिलाकर
एक Computer केस बनता है।
थोड़ा और अच्छे से समझने के लिए चलिए इन पार्ट के बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं।
Motherboard : Motherboard Computer का एक मुख्य
प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है। इसके साथ Computer के सभी हिस्सों को कनेक्ट किया जाता है
आप ये कह सकते हो की ये Computer का बहोतही खास हिस्सा है। जैसे इनसानी सरीर में दिल सब से
मेन हिस्सा होता है वैसे ही Motherboard Computer के दिल के समान है।
CPU : CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है। CPU Computer का एक ऐसा हिस्सा है जिसे हम Computer का दिमाग भी
कह सकते हैं। इसे दूसरे शब्दों में प्रोसेसर या फिर माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता
है। CPU Computer के अलावा भी कई device में उपलब्ध होता है जैसे कि मोबाइल,
टैबलेट,
वॉशिंग
मशीन और भी कई device में CPU मौजूद होता है
Memory : जैसे कि आपको पता है कि Memory को रैम भी कहा जाता है। रैम का पूरा नाम
रैंडम एक्सेस Memory है। Memory Computer के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण पार्ट है क्योंकि CPU भी अपने सारे काम
रैम के द्वारा ही संपन्न करता है और अगर रैम Computer में नहीं होगी तो इसके बिना Computer में डिस्प्ले
ही नहीं सो होगी। CPU के बाद रैम ही है जिस पर Computer की स्पीड
निर्भर है।
Power Supply
Unit : Power Supply Unit के बिना Computer कार्य ही नहीं कर सकता है। क्योंकि इसका काम मेन Power Supply से पावर लेकर जरूरत के अनुसार दूसरे कंपोनेंट में Power Supply करना होता है।
इसलिए यह बहुत जरूरी पार्ट माना जाता है एक Computer के लिए। अब Computer Case बाद अगली बारी
आती है इनपुट device की।
2.
Input
device
दोस्तों जिस किसी पार्ट की मदद से हम Computer के अंदर डाटा
को पुट करते हैं उस पार्ट या device को इनपुट device कहा जाता है। इनपुट device के कई प्रकार है जैसे कि Mouse , कीबोर्ड,
जॉयस्टिक,
टच
स्क्रीन, वेबकैम वगैरा वगैरा। तो चलिए जानते हैं कि इन इनपुट device की Computer के अंदर क्या
भूमिका होती है।
Mouse : Mouse की भूमिका Computer के अंदर किसी भी डेटा को इनपुट करने के लिए होता है। Mouse Computer का मुख्य पार्ट है। Mouse को हम पॉइंट device भी कह सकते
हैं।
Keyboard : Computer के अंदर सबसे ज्यादा भूमिका इसी की होती है। क्योंकि यह
डेटा को लिखने का और उसे इनपुट करने का काम करता है और Computer के हर जगह पर
इसका काम महत्वपूर्ण होता है।
Joystick : यह इनपुट device इतना जरूरी और महत्वपूर्ण नहीं है। क्योंकि इस device का इस्तेमाल Computer के अंदर बहुत
कम होता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ Computer गेम खेलने के लिए किया जाता है।
Webcam : जॉयस्टिक की
तरह इसका काम भी Computer के अंदर इतना ज्यादा नहीं है। लेकिन यह बहुत काम की चीज है
क्योंकि इसकी मदद से हम वीडियो कॉल कर सकते हैं।
तो ये तो हमने इनपुट device की बात की
लेकिन इनपुट के बाद आउटपुट भी तो जरूरी है। इसलिए अब हम आउटपुट device के बारे में
जान लेते हैं।
3. Output device
Computer के अंदर हम जिस डेटा को इनपुट के तौर पर
डालते हैं उसका आउटपुट प्राप्त करने के लिए हमें आउटपुट device की जरूरत
होती है। आउटपुट device की Computer में बहुत
मुख्य भूमिका होती है। आउटपुट device के भी कई प्रकार होते हैं जैसे कि मॉनिटर, स्पीकर और
प्रिंटर। तो चलिए इन आउटपुट device को भी अच्छे से जान लेते हैं।
Monitor : मॉनिटर वह आउटपुट device है जिसके बिना Computer का कोई
अस्तित्व नहीं है। मॉनिटर के बिना कोई कार्य नहीं हो सकता है, चाहे फिर वह
इनपुट हो या फिर आउटपुट। मॉनिटर से ही Computer का आधे से ज्यादा काम होता है। मॉनिटर
आउटपुट डेटा को डिस्प्ले करने का काम करता है।
Speaker : स्पीकर की। दोस्तों स्पीकर भी इतना ज्यादा जरूरी पार्ट नहीं है
लेकिन अगर आप Computer के माध्यम से कोई वीडियो या मूवी देख रहे हैं या कोई गाना
सुन रहे तभी आप को इस की जरूरत पड़ती है और
Printer : यह एक Computer यूजर के लिए
बहुत काम की चीज है। इसके द्वारा हम Computer के डाटा को एक पेपर पर प्राप्त कर सकते
हैं। इस का ज्यादातर इस्तेमाल Office
work में
किया जाता है।
तो अब हम हमारे लास्ट टॉपिक और लास्ट
पार्ट के बारे में बात करते है। यानी कि अब हम बात करते है Storage device के बारे में।
4. Storage device
Storage device अपने आप में
ही एक महत्वपूर्ण पार्ट है क्योंकि कोई भी इनपुट डेटा हो उसे कभीना कभी स्टोर करना
ही पड़ता है और उसके लिए Storage device काम आता है। इस पार्ट का काम चीजों को
स्टोर करना होता है। इसके कई प्रकार हैं जैसे कि हार्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी,
पेन
ड्राइव। इन सभी device का काम डेटा को स्टोर करना होता है इस लिए इनके बारे मे ज्यादा डिटेल्स मे
समजने की जरुरत नही है।
· Conclusion
तो आशा करता हूं कि आपको हमारा यह Post पसंद
आया होगा। और आप के सारे Doubts भी हमारे आज के ईस Post में Clear हो चुके होंगे.
I hope की आपको हमारी ये आजकी information पसंद आई होगी. एसिही और information
पानेकेलिए हमारे साथ एसेही बने रहिएगा. Thenks for visiting.
0 Comments